Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह होंगे मुख्यातिथि

हिम न्यूज़, हमीरपुर- जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वाल) के मैदान में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपमुख्य सचेतक एवं विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र कमलेश कुमारी भी जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित रहेंगी।

यह भी पढ़े: https://himnews.in/drugs-worth-rs-5-crore-destroyed-in-kullu-jai-ram-thakur/

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यक्र म के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) हमीरपुर के खेल मैदान में 11 बजे ध्वजारोहण करेंंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा जिलावासियों को अपना संदेश देंगे।

जिला स्तरीय समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होम  गार्ड  की टुकडिय़ों के अलावा एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां भी भाग लेंगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।