Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह होंगे मुख्यातिथि

हिम न्यूज़, हमीरपुर- जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वाल) के मैदान में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपमुख्य सचेतक एवं विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र कमलेश कुमारी भी जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित रहेंगी।

यह भी पढ़े: https://himnews.in/drugs-worth-rs-5-crore-destroyed-in-kullu-jai-ram-thakur/

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यक्र म के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) हमीरपुर के खेल मैदान में 11 बजे ध्वजारोहण करेंंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा जिलावासियों को अपना संदेश देंगे।

जिला स्तरीय समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होम  गार्ड  की टुकडिय़ों के अलावा एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां भी भाग लेंगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।