उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब, कफोटा और  शिलाई  में सुनी जनसमस्याएं

हिम न्यूज़,नाहन । उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने सिरमौर  प्रवास के दौरान पौंटा साहिब, कफोटा व शिलाई में जन समस्याएं सुनी। उन्होने अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया और अन्य मामलों को निपटाने के लिए सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए।


उद्योग मंत्री ने अधिकारियों  को समय  पर  जनता  के कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए ताकि सरकार  की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ जनता  को मिल सके। उद्योग मंत्री ने इस दौरान कमरऊ के देवला गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता 85 वर्षीय जालम सिंह फौजी का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर सीता राम शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई, भारत भूषण मोहिल निदेशक राज्य को-ऑपरेटिव बैंक, जगत सिंह पुंडीर पूर्व जिला परिषद सदस्य, मस्तराम पराशर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष, प्रताप जेलदार जिला परिषद सदस्य, रणजीत सिंह नेगी जिला परिषद सदस्य, रमेश नेगी बीडीसी सदस्य, अत्तर राणा महासचिव कांग्रेस मंडल, कांग्रेस मीडिया प्रभारी टिंकू जिंटा, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, सहित विभिन्न विभागों  के अधिकारी, पंचायत  प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित  रहे।