हिम न्यूज़, मंडी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, मंडी में समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली ।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट डी. आर ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट पंकज शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शीतल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अकशी शर्मा, वरिष्ठ सिविल जज कोर्ट नं 2 आभा चौहान सहित अन्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर बार काउंसिल मंडी के सदस्यों तथा न्यायालय के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।