हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला और IIT गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) “बिग डेटा एनालिटिक्स” का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और शोधार्थियों को आधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों से परिचित कराना रहा। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा, ” हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में बिग डेटा पर विशेष कोर्स शुरू किया जाना चाहिए और इसे शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिग डेटा एनालिटिक्स को शिक्षा प्रणाली में सम्मिलित करना अनुसंधान एवं उद्योग जगत के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. ललित मोहन शर्मा और सह-आयोजक डॉ. अमरीक सिंह ठाकुर ने कार्यशाला की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों और शोधार्थियों को व्यावहारिक अनुभव मिला, जिससे वे अपने शिक्षण और अनुसंधान कार्यों को अधिक प्रभावी बना सकेंगे।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को Tableau, Power BI और RStudio जैसे प्रमुख डेटा एनालिटिक्स सॉफ़्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों ने इन टूल्स के व्यावहारिक उपयोग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा प्रबंधन की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की। IIT गुवाहाटी से आए विशेषज्ञों अनितान्शु राजन, नीलोत्पल शर्मा और अमितान्शु राज ने इस क्षेत्र में नवीनतम शोध गतिविधियों और करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें न केवल नई तकनीकों को समझने में मदद मिली, बल्कि उनके शैक्षिक एवं अनुसंधान कार्यों में भी इसे शामिल करने से नई दिशाएँ खुलेंगी।