Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

मतदान के दृष्टिगत नगर पंचायत क्षेत्र करसोग में 10 अगस्त को अवकाश रहेगा

हिम न्यूज़,चम्बाl राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला मंडी की नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर. 5 पुराना बाजार में उप-चुनाव के दृष्टिगत 10 अगस्त, 2022 को यदि मतदान होता है तो इस दिन नगर पंचायत क्षेत्र में अवकाश रहेगा।

यह अवकाश केवल नगर पंचायत क्षेत्र करसोग के लिए ही घोषित किया गया है। इस दिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा-25 के तहत वैतनिक अवकाश रहेगा।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी मतदान के लिए अवकाश मिलेगा, यदि वे वार्ड नंबर 5 के मतदाता है तथा उन्हें मतदान करने के प्रमाण के रूप में संबंधित पीठासीन अधिकारी का प्रमाण पत्र लाना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के दिन वार्ड नंबर 5 पुराना बाजार में सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं दुकानें आदि बंद रहेंगी।