हिम न्यूज़ जोगिंदर नगर- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 लडक़ों के वर्ग के डबल मुकाबले में बैजनाथ के अटल मैहता और आरव की जोड़ी विजयी रही।

जोगिन्दर नगर के अनिकेत व सुजल की जोड़ी उपविजेता बनीं। इसी प्रतियोगिता के लडक़ों के सिंगल वर्ग में अटल मैहता विजेता जबकि आरव उपविजेता रहे।
खेल प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की आशिता व सोनाक्षी की जोड़ी विजेता रहीं जबकि इसी स्कूल की अनीशा व इशिता उपविजेता बनीं। लड़कियों के सिंगल मुकाबले में आशिता विजेता जबकि सोनाक्षी उपविजेता रहीं।
डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि मेला समिति की ओर से डबल में विजयी टीम को 21 सौ रुपये तथा उपविजेता को 11 सौ रुपये जबकि सिंगल में विजेता को 31 सौ तथा उपविजेता को 21 सौ रुपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल में 18 तथा डबल में 12 टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी के महिला वर्ग में कन्या स्कूल जोगिन्दर नगर विजेता तथा हराबाग स्कूल बना उपविजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर विजेता जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग की टीम उपविजेता बनीं। इसी प्रतियोगिता के अंडर-14 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की तनु स्टार टीम ने दिव्यांशी स्टार टीम को हराकर विजेता बनीं।