Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

समाज निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका-चंद्रशेखर

हिम न्यूज़,रामपुर – सत्यनारायण मंदिर में चल रहे एकल अभियान आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन मुख्य अतिथि  डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायस्थ  की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार पक्ष से हुईं । तत्पश्चात मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित सदस्यों को टोपी और स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया।

कुमारी प्रोमिला ने अतिथियों के सामने वर्ग समीक्षा बहुत ही सुन्दर रूप से प्रस्तुत की। डीएसपी ने एकल की बहनों को समाज निर्माण में उनके अहम भूमिका के बारे में बताया। डीएसपी ने एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा के साथ नशे से जागरूकता को भी अपने पाठ्यक्रम में जोड़ने का आवाहन किया।

इसके बाद उमादत्त शर्मा अध्यक्ष सेवा भारती रामपुर ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम के समापन पर विष्णु शर्मा अध्यक्ष एकल ग्राम संगठन भाग रामपुर ने वर्ग के सफल आयोजन पर सभी एकल कार्यकर्ताओ को शुभकामाएं दी साथ ही नशे से जंग में एकल अभियान के सहयोग की बात भी डीएसपी से की।

इस समापन समारोह में एकल अभियान भाग सचिव राजेश मेहता मूलकराज जी अध्यक्ष अंचल रामपुर, यशपाल शर्मा महामंत्री सेवा भारती और त्रिलोक शर्मा प्रधाम ग्राम पंचायत दोफदा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एकल अभियान प्रमुख मान सिंह ,संच प्रमुख योगा शर्मा, लता शर्मा,कुमारीकमलेश और एकल की 65 आचार्य बहनें उपस्थित थी।