हिम न्यूज़ हमीरपुर । कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मृदा (मिट्टी) स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित पायलट प्रोजेक्ट स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और मृदा पोर्टल पर इस विद्यालय का पंजीकरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हमीरपुर के मृदा परीक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार चोपड़ा ने बच्चों को मिट्टी के स्वास्थ्य और इसमें पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जमीन से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए मिट्टी का परीक्षण बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिट्टी के नमूने लेने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में भी तकनीकी जानकारी दी गई। उप परियोजना निदेशक डॉ. राजेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों और शिक्षकों को मृदा स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। जबकि, कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अंशिता शर्मा ने मिट्टी के नमूने लेने की विधि समझाई। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 45 विद्यार्थियों और 6 शिक्षकों ने भाग लिया।