हिम न्यूज़ चंबा। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान भरमौर विधानसभा जिला चंबा में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की विभागवार बैठक लेकर स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें दिशा निर्देश दिए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जो जो हानिया हुई है इसे पुनः सुदृढ़ करने तथा धरातल पर जन जन तक लाभ पहुंचाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है।
बैठक उपरांत भरमौर विधायक जनकराज तथा समस्त जिला अधिकारियों ने बाढ़ आपदा से हुई हानि तथा उससे निपटने हेतु तैयार की गई रिपोर्ट मुझे सौंपी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ रुपए की त्वरित सहायता हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों हेतु जारी की है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला अंतर्गत भरमौर में बाढ़ प्रभावित जनता से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जान, समाजसेवी तथा वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर बाढ़ से हुई हानि की जानकारी ली, बाढ़ आपदा से प्रभावित होने के उपरांत आपदा से बाहर निकलकर भी चंबा के भाई बहनों में जो जोश है, जनसेवा और अन्य बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का जज्बा है मै उसे प्रणाम करता हूं।