दारुल-फ़ज़ल बालाश्रम में स्वच्छता किट वितरित की

हिम न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त  एवं अध्यक्ष ज़िला रेडक्रास सोसाइटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज मनाली के  ‘शुरू’ गाँव में स्थित दारुल-अलूम बालाश्रम  का दौरा कर यहां के बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की।
इस  बालाश्रम में हिमाचल के कुल्लू ज़िला के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी बच्चे रहते हैं। उन्होंने  बाल आश्रम के प्रयासों की सराहना करते कहा कि  यहां से निकले हुए कई बच्चों ने अपना स्वतंत्र जीवनयापन एवं कार्य शुरू किया है। तथा कुछ उच्च शिक्षा ग्रहण कर इसी  बालाश्रम में कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि  यह बालाश्रम बहुत ही बेहतर कार्य कर रहा है।  उन्होंने  संस्थान संस्थापक को विश्वास दिलाया कि सरकार की यदि किसी योजना से लाभ लेने में कोई कठिनाई हो रही तो उनकी हर मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोसाइटी का   8 वीं कक्षा तक का स्कूल  रेनबो  के नाम से  संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बालश्रम में दी जा रही सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।
उन्होंने  बालश्रम में दिए जा रहे भोजन एवं आवासीय  व्यवस्था की भी जानकरी ली। इस अवसर पर तथा सचिव ज़िला रेडक्रास सोसाइटी वीके मोदगिल उपस्थित रहे।