रोहड़ू अस्पताल में दूरबीन एंडोस्कोपिक ओप्रेशन से सैकड़ों की संख्या में मरीज ठीक

हिम न्यूज़ रोहड़ू । शिमला के रोहड़ू सिविल अस्पताल में नई तकनीक के माध्यम से रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का इलाज एक सफल तरीके से हो रहा है । यहां के विशेषज्ञ डॉ जलज झलटा जी ने अपनी 36 वर्ष की उम्र में तकरीबन 250 से अधिक ऑपरेशन कर चुके है। इनके यह सभी ऑपरेशन आज तक सफल रहे हैं। यह दूरबीन के माध्यम से ओप्रेशन करते है। डॉ जलज झलटा धारा गांव रोहड़ू के निवासी है। इन्होंने एंडोस्कोपिक सर्जरी का प्रशिक्षण कोरिया से लिया है। इनकी स्कूली शिक्षा रोहड़ू के एक सरकारी स्कूल से हुई है। उसके पश्चात इन्होंने डॉ बन कर समाज सेवा करने का निर्णय लिया।

डॉ जलज झलटा का कहना है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में रीढ़ की हड्डी का दूरबीन के माध्यम से पहला ओप्रेशन इन्होंने ही रोहड़ू सिविल अस्पताल में किया है। यह इनकी एक बड़ी उपलब्धि है। अब इनकी ख्याति दूर दूर तक फैल गई है। यहां लोग दूर दूर से रीढ़ की हड्डी का उपचार करने आते है। प्रदेश वासियों के लिए यह गर्व व सुविधा की बात है कि यहां एक रीढ़ की हड्डी विशेषज्ञ है अब उन्हें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।