हिम न्यूज़,शिमला।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नए कार्यालय भवन निर्माण में सामने आई गंभीर खामियों को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल निर्माण में लापरवाही का नहीं, बल्कि व्यवस्थित भ्रष्टाचार और सरकारी संरक्षण में चल रही गड़बड़ियों का स्पष्ट प्रमाण है।
कटवाल ने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण एवं डिजाइन टीम की निरीक्षण रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इस बहुमंजिला भवन में निर्माण मानकों की खुली अवहेलना की गई। कॉलम स्टील में कवर की कमी, बी-रो कॉलम के ऊपरी हिस्सों में दरारें, क्योरिंग प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही और आवश्यक परीक्षणों का न होना इस बात का प्रमाण है कि जनता के पैसे से खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह भवन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव जैसे संवैधानिक पदों के लिए बन रहा है, तो फिर इतनी बड़ी खामियां कैसे नजरअंदाज की गईं? क्या यह सब ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने और कमीशनखोरी का परिणाम नहीं है?
संजीव कटवाल ने कहा कि रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि साइट ऑर्डर बुक में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दर्ज आपत्तियों तक का पालन नहीं किया गया, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार में जवाबदेही पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय और स्वतंत्र जांच करवाई जाए, दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और जनता को बताया जाए कि करोड़ों रुपये की लागत वाले इस भवन में हुई गड़बड़ियों का जिम्मेदार कौन है।
कटवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया, तो भाजपा सड़कों से लेकर सदन तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी और कांग्रेस की सच्चाई जनता के सामने लाकर रहेगी।