हिम न्यूज़ शिमला-परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वाहन क्रय समिति की बैठक आयोजित हुई। परिवहन मंत्री ने बताया कि बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 350 (बीएस-6) साधारण बसें क्रय करने के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसमें 28 सीट क्षमता की 25 बसें, 36 सीट क्षमता की 150 बसें तथा 46 सीट क्षमता की 175 बसें सम्मिलित हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में 39 सीट क्षमता की 22 वातानुकूलित सुपर लैग्जरी बसें खरीदने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई। बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में निरंतर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इन बसों की खरीद से राज्य के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को बस सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। बैठक में एचआरटीसी के प्रबन्ध निदेशक सन्दीप कुमार, समिति के सदस्य सुशील शर्मा, रतन सिंह राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।