एचपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

हिम न्यूज़ शिमला-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज शिमला में एचपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक एचपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला।

प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य सरकार से अन्य बोर्ड व कॉरपोरेशन के तर्ज पर कॉरपोरेशन में भी पुरानी पैंशन लागू करने की मांग की। प्रबंध निदेशक से कॉरपोरेशन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अनुरोध किया कि ओल्ड पेंशन बहाली का मुद्दा राज्य सरकार से उठाया जाए व निदेशक मंडल की बैठक तुरंत करवाई जाए।

इसके अलावा कॉरपोरेशन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड में पेंशन लागू करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि कॉरपोरेशन में भी अन्य बोर्ड व निगमों की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम जल्द से जल्द बहाल की जाए।