कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कल होगा कार्यक्रम का आयोजन

हिम न्यूज़,शिमला: भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत ब्लॉग, दोपहर बाद 2 बजे ग्राम पंचायत दरभोग और शाम 4 बजे ग्राम पंचायत दहना में उपस्थित रहेंगे। यह जानकर कसुम्पटी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत घर घर संपर्क योजना के माध्यम से किया जाएगा, इस द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष केशव चौहान भी विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। 

राहुल ने कहा कि भारत के महान दूरदर्शियों में से एक डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पूरे देश भर में मनाई गई । डॉ. अंबेडकर की विरासत को जानबूझ कर कम करके आंकने और अन्यायपूर्ण रूप से सीमित करने के प्रयास हुए हैं। एक सदी से अधिक समय बाद, उनकी विरासत के साथ सबसे बड़ा अन्याय उन्हें केवल एक दलित नेता के रूप में देखना है। आज उन्हें न केवल दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के संघर्ष के प्रतीक के रूप में, जोकि वे निस्सदेह थे और रहेंगे, बल्कि आधुनिक भारत के प्रमुख चिंतकों में से एक के रूप में भी देखा जाना चाहिए। यह दर्ज है कि जब वे स्कूल में थे, तब उन्हें उस सामान्य नल से पानी पीने की अनुमति नहीं थी जिससे अन्य बच्चे पीते थे। एक दिन, जब भीषण गर्मी में उन्होंने सबसे निकट के स्रोत से पानी पीने का प्रयास किया, तो उन्हें इस “उल्लंघन’ के लिए अपमानित किया गया। ऐसी घटना के बाद, कई युवा शायद अपनी निति के आगे हार मान लेते। कुछ प्रतिक्रियावादी होकर हिंसक विद्रोह का रास्ता भी चुन सकते थे। लेकिन अंबेडकर ने अपने अंदर के गुस्से को ज्ञान की भूख में बदल दिया। उन्होंने एमए, एमएससी, पीएचडी, डीएससी, डीलिट और बार-एट-लॉ की डिग्रियां हासिल कीं, जिनमें कोलंबिया और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की डिग्रियां शामिल थीं।