हिम न्यूज़ शिमला- हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के कार्य को अधिक कुशल, पारदर्शी, प्रभावी और उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाने के लिए, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने 1 अप्रैल, 2023 से सैप (सिस्टम एप्लीकेशन प्रोग्राम ) ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू कर दी है।
केंद्रीकृत भुगतान पोर्टल, बजट मॉड्यूल का कार्यान्वयन, निजी क्षेत्र की परियोजना जल सौर भुगतान पोर्टल, धर्मशाला और शिमला में प्रीपेड मीटरिंग, आरटीजीएस,एन ई एफ टी के लिए और अधिक सैप सुविधाएं शुरू हो गई है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रबन्ध निदेश ई0 पंकज डडवाल ने बताया कि इन सुविधाओं में, ठेकेदारों और सेवाकर्ताओं को सीधें बोर्ड मुख्यालय से केन्द्रीय स्तर पर भुगतान देय सुविधा मिलनी शुरू होगी, बजट नियंत्रण मॉड्यूल से बजट संचालन और रखरखाव नियंत्रण होगा, निजी क्षेत्र प्रोजेक्ट पेमेंट्स पोर्टल भुगतान से सीधा भुगतान होगा।
जहां धर्मशाला और शिमला के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रीपेड सुविधा मिलेगी वहीं ऑनलाइन एनईएफटी, आर0टी0जी0एस0 उपभोक्ताओं की भुगतान सुविधाओं में और बढोतरी होगी। परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की कार्य प्रणाली में दक्षता आएगी जो प्रतिस्पर्धी दरों पर राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह सुविधाएं हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के भुगतान प्रक्रिया में पेपरलेस (कागज के बिना) काम करना सुनिश्चित करेंगी।
विस्तृत रूप से इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन केंद्रीकृत भुगतान पोर्टल के लॉन्च होने के बाद विभिन्न फर्मों, ठेकेदारों, विक्रेताओं के संबंध में भुगतान की प्रक्रिया एक नई गति लेगी और भुगतान, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बोर्ड मुख्यालय के बिना किसी मानव हस्तक्क्षेप के सैप ई0आर0पी0 सिस्टम के माध्यम से सीधे संसाधित किए जाएंगे।
फील्ड कार्यालयों को कोई भुगतान सीमा जारी नहीं की जाएगी। भुगतान सीधे बोर्ड मुख्यालय कार्यालय, शिमला से फर्मों, ठेकेदारों, विक्रेताओं के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। इसके अलावा, फर्म, ठेकेदार, विक्रेता हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड वेबसाइट पर स्कैन किए गए चालान अपलोड करेंगे और इन्हें चालान की हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं होगी।
बजट नियंत्रण मॉड्यूल में कैपेक्स बजट में संचालन और रख रखाव बजट को नियंत्रित करने के लिए संचालन फंड प्रबंधन मॉड्यूल शामिल है। इस मॉड्यूल के कार्यान्वयन से बजट केवल स्वीकृत राशि तक ही सीमित रहेगा और फील्ड इकाइयां बजट से अधिक खर्च नहीं कर पाएंगी।
निजी क्षेत्र प्रोजेक्ट पेमेंट्स पोर्टल, राज्य में विभिन्न जल व सौर बिजली परियोजनाओं को देय भुगतान तेजी से जारी करना सुनिश्चित करेगा। जिससे भी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में पेपरलेस कामकाज सुनिश्चित होगा।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने राज्य में विभिन्न स्वतन्त्र विद्युत उत्पादकर्ताओं के भुगतान को बिना किसी कागज के सैप के माध्यम से यह ऑनलाइन भुगतान पोर्टल विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि एक अन्य पहल के तहत प्रीपेड मीटरिंग सुविधा शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट मीटर लगाकर शुरू की गई हैं। इन शहरों के उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड सुविधा 1 अप्रैल 2023 से भी शुरू कर दी गई है।
इन दोनों शहरों के उपभोक्ता, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hpseb.in पर जाकर या बोर्ड के आधिकारिक मोबाइल ऐप के जरिए खुद को पंजीकृत कर इस प्री पेमेंट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
वर्तमान में ऑनलाइन एनईएफटी, आर0टी0जी0एस0 लेनदेन सुविधा के लिए केवल एच0डी0एफ0सी0 बैंक उपलब्ध है। इस सुविधा को बढाते हुए अब ऑनलाइन एनईएफटी, आर0टी0जी0एस0 लेनदेन सुविधा यस बैंक, आइर्0सी0आइर्0सी0आई0 बैंक, एक्सिस बैंक के माध्यमों से भी उपलब्ध करवा दी गई है।