हिमाचल कांग्रेस सरकार ने 954 करोड़ लौटाए, अब 1050 करोड़ भी डूबने की कगार पर

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। केंद्र सरकार लगातार हिमाचल के लिए उदारता दिखा रही है, लेकिन सुक्खू सरकार उस पैसे को खर्च करने की बजाय लौटाने में लगी है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र ने 954 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन सरकार उस राशि का आधा भी खर्च नहीं कर पाई। अब 2025-26 के लिए 1050 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है, लेकिन सुक्खू सरकार की कारगुजारी देखकर यह साफ है कि यह बजट भी धरा का धरा रह जाएगा।

केंद्र दे रहा सौगातें, सुक्खू सरकार कर रही बर्बादी

संजय शर्मा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश दौरे पर आए देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मातृ शिशु सुरक्षा योजना के लिए 123 करोड़ रुपये दिए और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र का पैसा जनता के भले के लिए खर्च करें। लेकिन दुखद है कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता विकास नहीं, बल्कि केंद्र और भाजपा को कोसना है।

जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कांग्रेस सरकार का गैर-जिम्मेदार रवैया उजागर

भाजपा प्रवक्ता संजय ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बदहाल स्थिति इसका सबसे बड़ा सबूत है। जब केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री आकर कह रहा है कि पैसा लगाइए, तब भी सरकार नाकाम है। यह निकम्मापन सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि हर विभाग की यही स्थिति है।

भाजपा बोली – गाली की राजनीति छोड़कर काम करो

संजय शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार को यह समझना होगा कि जनता अब सिर्फ रोना-धोना और गाली-गलौज वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर कांग्रेस सरकार ने जल्द अपना रवैया नहीं बदला और केंद्र से मिले पैसे को सही दिशा में खर्च नहीं किया तो आने वाले समय में जनता इसे सबक सिखाएगी।