मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गुवाहटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तथा असम की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है तथा दोनों राज्यों की विकास सम्बन्धी आवश्यकताएं भी एक समान हैं।
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का निमन्त्रण भी दिया।
दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के मध्य राज्य के पारस्परिक हितों के विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
जयराम इन दिनों असम के दौरे पर है. वेह चीफ मिनिस्टरों की हो रही बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.