हिम न्यूज़, हमीरपुर – वरिष्ठ परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा अरुण भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिम ऊर्जा के कार्यालय हमीरपुर द्वारा 5 जुलाई को सुबह 11 बजे गांधी चौक, मुख्य बाजार हमीरपुर में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें कि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा उपकरणों, जैसे सोलर ग्रिड कनेक्टेड पॉवर प्लांट, सौर जल तापीय सयंत्र सौर कुकर, सौर रोशिनियों से संबंधित बिस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर का लाभ उठाएं।