नलवाड़ मेला करसोग के चौथे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।  

हिम न्यूज़, करसोग: जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग के चौथे दिन बाल विकास परियोजना करसोग के सौजन्य से आयोजित किशोरी मेले में पोषण पखवाड़ा के तहत किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल अस्पताल करसोग के चिकित्सकों द्वारा बालिकाओं की एनीमिया और हिमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में डॉक्टर अनुराग ने किशोरियो का स्वास्थ्य जांचा और किशोरियों को एनीमिया और उसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

 

बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग में बाल विकास परियोजना करसोग द्वारा किशोरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में सिविल अस्पताल करसोग के चिकित्सकों द्वारा लगभग 60 किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें पोषक आहार और स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर सिविल अस्पताल करसोग से एएनएम उज्ज्वला चौहान, कला ठाकुर, फार्मासिस्ट ईश्वर, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, पोषक को-ऑर्डिनेटर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

 

.