हिम न्यूज़, करसोग:खण्ड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करसोग के गांव जुखल और बाओटा
का दौरा किया। उन्होंने बताया कि टीम ने गांव के लोगों को दवाईयां वितरित की और लोगों को स्कब टाईफस के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गांव के 2 मरीजो की स्कब टाईफस होने के कारण आईजीएमसी शिमला में दुखद मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में पीएचसी महोग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुनीष कुमार और स्थानीय आशा कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में बुखार के मरीजों पर नजर रखे हुए हैं। स्थिति सामान्य है।