हिम न्यूज़, करसोग : करसोग के पुराना बाजार रामलीला मैदान में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले महिला शिविर में महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस महिला जागरूकता शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में के.एन.एच. शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और सिविल अस्पताल सुंदरनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में अल्ट्रासाउंड करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध से बचाव सम्बन्धी जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए विभिन्न विशेषज्ञ रिर्सोस पर्सन बुलाएं गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, उपमंडल के लगभग 24 महिला मंडलों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिसके लिए विभिन्न विभागों के लगभग एक दर्जन स्टाॅल इस शिविर में लगाये गए है ताकि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचा कर, उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि शिविर में उपमंडल के दोनों विकास खंडों, विकास खंड करसोग व विकास खंड चुराग के अन्तर्गत आने वाले लगभग 300 महिला मंडलों से जुड़ी महिलाओं के अतिरिक्त क्षेत्र की आशा वर्कर, आगनबाड़ी वर्कर्ज सहित लगभग एक हजार महिलाएं इस शिविर में भाग लेंगी। उन्होंनेे क्षेत्र की समस्त नारी शक्ति से शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।