हिम न्यूज़, शिमला: भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार की कभी भी यह मंशा नहीं रही कि वह पंचायती राज चुनाव करवाए। यदि कांग्रेस सरकार का बस चलता, तो वह पंचायत चुनावों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देती। भाजपा ने पंचायतों में लोकतंत्र बहाल करने के लिए लगातार संघर्ष किया और आज हम हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं कि उसने सरकार को कड़ा निर्देश देते हुए समयबद्ध तरीके से चुनाव करवाने के आदेश जारी किए हैं।
संजीव कटवाल ने कहा कि माननीय न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति रोमेश वर्मा की खंडपीठ ने सरकार और राज्य चुनाव आयोग को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि 30 अप्रैल 2026 से पहले पंचायत चुनाव करवाए जाएं तथा 28 फरवरी 2026 तक सभी चुनावी तैयारियां पूरी की जाएं। यह फैसला कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा झटका है, जिसने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न तो पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में लिया और न ही चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में गंभीरता दिखाई। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से यह साफ हो गया है कि सरकार लोकतंत्र से डर रही थी और चुनी हुई पंचायतों के बिना प्रशासन चलाना चाहती थी।
एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए संजीव कटवाल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता बार-बार यह रोना रोते हैं कि केंद्र सरकार से पैसा नहीं आ रहा, जबकि दूसरी तरफ उनके ही लोक निर्माण मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को 2300 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जारी की है। यह कांग्रेस के झूठ और दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत हिमाचल प्रदेश में 249 सड़कों के निर्माण के लिए यह राशि जारी की गई है, जिससे प्रदेश में लगभग 1500 किलोमीटर नई सड़कों का जाल बिछेगा। इसका काम अप्रैल 2026 से शुरू होगा। इसके अलावा डोडरा-क्वार क्षेत्र की पहले लॉक की गई सड़कों को भी खोल दिया गया है, जिन पर करीब 1500 करोड़ रुपये की देनदारी केंद्र सरकार द्वारा पूरी की जाएगी।
संजीव कटवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश के दुर्गम, जनजातीय और दूरदराज क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी तथा कनेक्टिविटी मजबूत होगी। सड़क निर्माण में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन बढ़ेगा।
उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार केवल राजनीतिक बयानबाजी और भ्रम फैलाने में लगी हुई है। भाजपा लोकतंत्र, पंचायतों और विकास के मुद्दे पर पूरी मजबूती से जनता के साथ खड़ी रहेगी।