हमीरपुर 01 जून। उपमंडल बड़सर के गांव मलहेड़ा के दिवंगत सैनिक हवलदार राकेश कुमार का बुधवार को पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली, प्रशासन की ओर से एसडीएम शशि पाल शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। राकेश कुमार थल सेना की पंजाब रेजिमेंट में सेवारत थे तथा कारगिल में तैनात थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं।