Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ किया हवलदार राकेश कुमार का अंतिम संस्कार

हमीरपुर 01 जून। उपमंडल बड़सर के गांव मलहेड़ा के दिवंगत सैनिक हवलदार राकेश कुमार का बुधवार को पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली, प्रशासन की ओर से एसडीएम शशि पाल शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। राकेश कुमार थल सेना की पंजाब रेजिमेंट में सेवारत थे तथा कारगिल में तैनात थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं।