हरीश जनारथा ने रिव्यू मीटिंग कर हस्पताल की समस्याओं को जाना

 हिम न्यूज़ शिमला- शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (रिपन) में सी.एम.ओ. जिला शिमला और अस्पताल के एम.एस.जी, व नर्सिंग सुप्रिडेंट साथ सभी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों और रिपन अस्पताल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सभी कर्मचारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग की। इस रिव्यू मीटिंग में विधायक ने हस्पताल की सभी समस्याओं को जाना।

इस रिव्यू मीटिंग में भवन, नए ब्लॉक्स की समस्याएं बताई जिसमें नक्शे पास होने को हैं और सबसे बड़ी पानी की समस्या को सुना। अस्पताल में पानी की स्टोरेज की कोई सुविधा नहीं है।

पानी की सुविधा के लिए 200000 लीटर पानी के स्टोरेज के लिए भी विधायक जी से मांग की गई और अस्पताल में स्टाफ की कुछ कमी को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है।

हरीश जनारथा ने कहा कि वे अस्पताल के स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। विधायक जनारथा  ने आश्वासन दिया है कि उनकी सारी समस्याओं का जल्दी ही समाधान किया जाएगा।