हनोल हाइड्रो अग्रि को मिला राष्ट्र स्तरीय प्रगितिशील किसान पुरस्कार 2025

हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश के हाइड्रोपोनिक खेती आधारित स्टार्टअप हनोल हाइड्रो अग्रि को 17 दिसंबर 2025 को आयोजित 4th आल इंडिया प्रोग्रेसिव फार्मर्स अवार्ड्स में नई तकनीकी खेती में प्रगतिशील किसान श्रेणी का राष्ट्र स्तरीय सम्मान मिला। यह पुरस्कार एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, और इस बार दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला एवं श्रीमती अर्चना वर्मा, अपर सचिव-जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार रहीं।

हनोल हाइड्रो अग्रि के जुब्बल, शिमला स्थित फार्म हिम पालम इनक्यूबेटर RKVY-RAFTAAR (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र कायाकल्प के लिए पारिश्रमिक दृष्टिकोण) के तहत 2020-21 में इन्क्यूबेट हुए, और 2025 तक हिमाचल के सबसे बड़े कमर्शियल हाइड्रोपोनिक फार्म बने। तीन डायरेक्टर पार्टनर—खलीनी, शिमला निवासी श्री सौरभ राठौर, श्रीमती विनीता राठौर एवं श्री जसप्रताप सिंह—इसकी अगुवाई कर रहे हैं। श्री जसप्रताप सिंह ने दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण किया।

हाइड्रोपोनिक खेती मिट्टी रहित सरल विधि है, जहां पौधों की जड़ें पोषक तत्वों वाले पानी (पाइप या ट्रे में) से तेजी से बढ़ती हैं। यह पारंपरिक खेती से 25-50% अधिक उपज, 90% पानी बचत, कम जगह और साल भर उत्पादन देती है, साथ ही कीटों से सुरक्षा सुनिश्चित करती है।