हिम न्यूज़, हमीरपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लम्बलू ई0 निखिल ठाकुर विद्युत उपमंडल लंबलू में 33 केवी विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते 11 केवी टिक्कर फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव गसोता, गुलेला,धरोग, जल शक्ति विभाग भिड़ा में 15 व 16 जुलाई को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक पूर्ण रुप से बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर मौसम खराब होगा या अन्य कारणों से कार्य स्थगित होता है तो मुरम्मत का कार्य साफ मौसम वालेे दिन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
अणु कलां, अणुखुर्द, बल्ह, ब्राहमणी, मोहीं, बड़ू, घन्नाल, इंडस्ट्री एरिया, बरोहा, पंजाली में 15 को बंद रहेगी बिजली
हिम न्यूज़, हमीरपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ई0अश्वनी पुरी ने बताया कि एचटी लाइन का रख रखाव और पेड़ों की कटाई का कार्य करने के कारण इंडस्ट्रीयल एरिया फीडर हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र जैसे अणु कलां, अणुखुर्द, बल्ह, ब्राहमणी, मोहीं, बड़ू, घन्नाल, इंडस्ट्री एरिया, बरोहा, पंजाली के साथ लगने वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।