हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने एचपीएमसी के माध्यम से समय पर खाद सामग्री उपलब्ध न होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश का बागवान आज बुरी तरह परेशान है और सरकार की कथित “बागवान उत्थान” की सभी गारंटियां पूरी तरह फेल साबित हो चुकी हैं।संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि बागवानों को लोकमित्र केंद्रों और तहसीलों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन अंततः उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। एचपीएमसी के भंडार खाली पड़े हैं और सेब बागवानी के इस अहम समय में स्प्रे ऑयल व अन्य आवश्यक खाद सामग्री उपलब्ध न होना सरकार की घोर लापरवाही और नाकामी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कागजों में योजनाएं और घोषणाएं करती है, लेकिन जमीन पर बागवानों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा। समय पर खाद और स्प्रे न मिलने से फसलों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है, जिससे बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बागवान पहले ही मौसम की मार, बढ़ती लागत और बाजार की अनिश्चितताओं से जूझ रहा है, ऊपर से कांग्रेस सरकार की नाकामी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एचपीएमसी जैसी संस्थाओं को पूरी तरह पंगु बना दिया गया है और सरकार का कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
संदीपनी भारद्वाज ने प्रदेश सरकार से मांग की कि एचपीएमसी के भंडारों में तुरंत खाद सामग्री उपलब्ध करवाई जाए और बागवानों को राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो भाजपा बागवानों के हित में सड़क से सदन तक आंदोलन करने से पीछे नहीं