सिद्धबाड़ी में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न

हिम न्यूज़ शिमला। हिन्दू सम्मेलन समिति सिद्धबाड़ी मंडल की ओर से रविवार को श्री दरुणी माता मंदिर, रक्कड़ परिसर में भव्य हिन्दू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें सिद्धबाडी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सकल हिन्दू समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ शांति हवन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरान्त अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष कर्नल दुर्गा सिंह थापा ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में प्रोफेसर भाग चंद जी ने “पंच परिवर्तन” विषय पर प्रकाश डालते हुए नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण तथा कुटुम्ब प्रबोधन को वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता बताया।

सम्मेलन में खंडोता आश्रम से पधारे पंडित संदीप जी ने सनातन धर्म एवं अध्यात्म पर अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से संस्कार, आत्मबोध और सामाजिक एकता का संदेश दिया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सूरज जी ने समाजिक सरोकारों पर विचार रखते हुए युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग से सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण विषय पर मीना चौहान ने प्रभावी सम्बोधन दिया। उन्होंने नारी शक्ति की भूमिका, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सहभागिता पर जोर देते हुए महिलाओं से आगे बढ़कर समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सांई स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

समिति के संयोजक बृजेश परिहार , सह संयोजक नरेंद्र पॉल, बिशेष, निक्कू राम ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने में स्थानीय समाज के सभी वर्गों का सराहनीय सहयोग रहा। योल खंड संघ के खंड कार्यवाह नरेन्द्र, अरूण, अमित कंवर,  सुमन आदि रहे सम्मेलन के उपरान्त श्रद्धालुओं के लिए भव्य भण्डारे (भोजन प्रसाद) की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने सहभागिता की। अंत में आयोजकों ने ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प दोहराया।