बखरोट में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

हिम न्यूज़, करसोग :सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत बखरोट पंचायत घर में प्री कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्री कैंप में लगभग तीन दर्जन लोगों ने अपनी शिकायतें व मांगे प्रस्तुत की।

कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बखरोट में 19 जनवरी को सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बखरोट पंचायत घर में इससे संबंधित प्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि प्री कैंप में चिन्हित पांच पंचायतों बखरौट, सोरता,कनेरी माहोग, कलाशन व दछैन के लोगों की बिजली, पानी, सड़कों व अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें व मांगे प्रस्तुत की गई जिन्हें संबंधित विभागों को समाधान हेतु भेजा गया है।

एसडीएम ने बताया कि बखरोट में 19 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उपमंडल में स्थित विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

फ्री कैंप में बागवानी विभाग द्वारा लगाए गए स्लॉट में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस अवसर पर लोगों को दी गई।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी करसोग वैशाली शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित