हिम न्यूज़, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कांगड़ा जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज धर्मशाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह का दौरा किया। उन्होंने नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों से संवाद किया।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट कीं और जीवन में पढ़ने की आदत अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ने से सकारात्मक सोच विकसित होती है। हमें किताबों से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि उनसे हमें ज्ञान मिलता है। उन्होंने छात्रों से उनके द्वारा दी गई पुस्तकों को पढ़ने और पत्रों के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा।