हिम न्यूज़ ,धर्मशाला –राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहली नवंबर को धर्मशाला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे राजकीय पीजी डिग्री कॉलेज धर्मशाला के सभागार में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि राज्यपाल पहली नवंबर को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे कॉलेज सभागार में पहुंचेंगे और आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उसके उपरांत सायं 3 बजे उनका शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।