हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि सरकार के मीडिया सलाहकार को अपना पद छोड़कर पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बन जाना चाहिए। जब जब भारतीय जनता पार्टी आपदा राशि को तथ्यों के साथ समाज के बीच रखती है तब तब मीडिया सलाहकार को तकलीफ हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता जितना मर्जी झूठ बोले पर झूठा सच नहीं बन जाएगा। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 5323 करोड रुपए की राशि भेजी यह सत्य है, अगर कांग्रेस सरकार में दम है तो श्वेत पत्र लेकर आए। यह भी सच है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आए और आपदा प्रभावितों से मिले, उसके उपरांत हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ की घोषणा की जो की जनता के लिए बड़ी राहत है। पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि वह आपदा राहत क्षेत्र के दौरे कर सके।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में आपदा के जख्मों पर अब 2,687 करोड़ रुपए का मरहम लगेगा। हिमाचल को लेकर केंद्र सरकार विश्व बैंक के एक नए प्रोजेक्ट के तहत रिकवरी और पुनर्निर्माण का यह काम करेगी। यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक फंड करेगा, जिसकी कुल लागत 2,687 करोड़ है। इसमें से 20 फीसदी की हिस्सेदारी राज्य सरकार की भी होगी। पर इसके लिए भी सरकार की मीडिया सलाहकार केंद्र सरकार का धन्यवाद नहीं करते, शायद कांग्रेस पार्टी के नेताओं को हक के पैसे और राहत के पैसे में अंतर पता नहीं है।