विद्युत बोर्ड में ओपीएस की बहाली सुनिश्चित करे सरकार

हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के प्रबंध निदेशक को पद से हटाने और नियमित अधिकारी नियुक्त करने तथा OPS बहाली को लेकर वीरवार को बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस शिमला में प्रदेश भर से आए लगभग दस हजार पेंशनर, कर्मचारी एवम इंजीनियरों ने भाग लिया। केनेडी हाउस से लेकर कुमार हाउस तक का समस्त रास्ता पेंशनरों से भरा हुआ था और वो बोर्ड प्रबंधन और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

पेंशनर फोरम कार्यकारिणी के महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल विशेष दलबल के साथ पहुंचे और उन्होंने जन समूह को संबोधित किया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया की बोर्ड में OPS की बहाली सुनिश्चित की जाए तथा बोर्ड के वर्तमान प्रबंध निदेशक को पद से हटा कर पूर्ण कालिक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाए क्योंकि उनके पास अन्य तीन चार विभागों का कार्यभार है और वह बोर्ड को प्रयाप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त समिति के संयोजक लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने भी रैली को संबोधित किया व उक्त मांगों के लिए दबाव बनाया।

तत्पश्चात लोकेश ठाकुर ने सूचित किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए 18 जनवरी को आमंत्रित किया है जहां उन्हें बोर्ड की वित्तीय स्थिति से बिगड़ती कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने सूचित किया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पर फिलहाल धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है और भविष्य की रणनीति उनसे वार्ता के पश्चात घोषित की जाएगी।