हिम न्यूज़ शिमला। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई पोस्ट को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक और सरकारी विभाग का इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक हमला करना पूरी तरह से अनुचित, निंदनीय और सरकारी मर्यादाओं के खिलाफ है। सरकारी विभागों का काम जनसूचना देना होता है, न कि सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता की भूमिका निभाना।
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि उक्त पोस्ट हमीरपुर में आयोजित चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन को लेकर डाली गई, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि नशे जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को भी कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया। भाजपा का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस पार्टी चिट्टे के खिलाफ वास्तविक लड़ाई नहीं लड़ रही, बल्कि केवल दिखावटी कार्यक्रमों और नौटंकी के जरिए अपनी छवि चमकाने में लगी हुई है।उन्होंने याद दिलाया कि विधानसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि नशे के खिलाफ सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन हमीरपुर में हुए सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के झंडे लगाए गए, जो उस सर्वदलीय भावना के बिल्कुल विपरीत है। इससे पहले धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा और कांग्रेस ने एक मंच पर नशे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार अब उस साझा संकल्प को भूल चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर काम करने की आवश्यकता है और सभी पार्टियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। लेकिन दुखद है कि कांग्रेस सरकार ऐसे सामाजिक अभियानों का भी “कांग्रेसीकरण” कर रही है, जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है।
संदीपनी भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर नशे के बड़े सौदागरों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है? क्यों केवल छोटी मछलियों को पकड़कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने का प्रयास किया जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता स्वयं नशे के कारोबार के संरक्षक बने हुए हैं और जब तक इन पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नशे के खिलाफ लड़ाई केवल खोखले नारों तक ही सीमित रहेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी नशे के खिलाफ हर मंच पर मजबूती से खड़ी है और सरकार से मांग करती है कि राजनीतिक भेदभाव छोड़कर ईमानदारी से बड़े नशा तस्करों पर कार्रवाई करे तथा सरकारी विभागों को कांग्रेस के प्रचार तंत्र की तरह इस्तेमाल करना तुरंत बंद करे।