हिम न्यूज़, मंडी । जिला कोषाधिकारी मण्डी सुरेन्द्र कुमार कटोच ने कहा है कि जिला कोषागार मंडी से पैंशन प्राप्त कर रहे पैंशनरों कि प्रत्येक वर्ष जुलाई से लेकर सितम्बर तक जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन ना होने की सूरत में हर वर्ष नवम्बर या दिसम्बर माह में पैंशन बन्द कर दी जाती है।
उन्होंने कहा कि पैंशनरे अपने नजदीकी उपकोष अथवा जिला कोष कार्यालय में जा कर अपने जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी पैंशन को जारी किया जा सके। इसके लिए वे अपना पीपीओ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक आदि दस्तावेजो को साथ ले जाए। जिन पैशनरों का कोषागारों में आधार नम्बर दर्ज है वे लोकमित्र केन्द्र से भी अपने जीवन प्रमाण का सत्यापन करवा कर उसकी प्रति इस कार्यालय को भेज सकते है।
कटोच ने कहा कि जिला मण्डी के समस्त पेंशनर वित्तीय वर्ष 2022-23 में यदि आपने कोई आयकर बचत की है तो उसकी छाया प्रति पीपीओ नम्बर सहित कोष कार्यालय में अविलम्ब जमा करवायें ताकि आयकर बचत का लाभ आपको दिया जा सके तथा साथ ही साथ विभाग द्वारा काटे जा रहे आयकर की वास्तविक स्थिति की जानकारी 26 ए एस से प्राप्त कर लें और यदि कर आपके पैन में जमा नही हो रहा है अथवा कर से सम्बन्धित किसी भी अनियमितता बारे तुरन्त इस कार्यालय को सूचित करें।