हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल में शिवा प्रोजेक्ट के तहत बागबानी गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर तथा हमीरपुर के उद्यान तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के एक दल ने राष्ट्रीय जल अकादमी पुणे में प्रशिक्षण हासिल किया। यह अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर जल प्रबंधन के साथ बागबानी को बढ़ावा देने के लिए बतौर मास्टर ट्रेनर्स अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे। इस दल की अगुवाई करते हुए पालमपुर में उद्यान विभाग की वास्तु विशेषज्ञ डा सरिता ने बताया कि हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट के तहत उद्यान तथा जल शक्ति विभाग के कांगड़ा, मंडी सिरमौर तथा हमीरपुर से 15 अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय जल अकादमी पुणे में 30 दिसंबर से 03 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इसमें अधिकारियों को विभिन्न विषयों जैसे लघु सिंचाई प्रणाली में साफ्टवेयर डिजाइन तथा जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही खेत में पानी की सही मात्रा और समय के बारे में विशेषज्ञों ने बताया कि पानी का कार्य कुशलता पूर्वक इस्तेमाल करना अत्यंत जरूरी है उसी मात्रा में पानी से ज्यादा फायदा मिल सके। डा सरिता ने बताया कि सहभागी सिंचाई प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बागबानी उत्पादन तथा विपणन से जुड़े समुदाय संगठनों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई ताकि हिमाचल में शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुड़े किसानों और बागबानों को भी विपणन की बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। डा सरिता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को फील्ड विजिट भी करवाया गया जिसमें अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र बारामती में आधुनिक तकनीक से खेतीबाड़ी तथा बागबानी के टिप्स भी हासिल किए गए।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एचपी शिवा डा देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में बागबानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के उद्यान तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शिवा प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण के लिए पुणे भेजा गया था तथा यह मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य अधिकारियों तथा बागबानों को पानी तथा बागबानी के बेहतर प्रबंधन तथा उत्पादों के विपणन के बारे में प्रशिक्षित करेंगे ताकि हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।