हिम न्यूज़,कुल्लू-नेत्र अस्पताल रायसन के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजीव मोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कुल्लू में रायसन स्थित नेत्र अस्पताल में आएगी जहां नेत्र रोगों से ग्रस्त मरीजों का मुफ्त उपचार और ऑपरेशन किए जाएंगे।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र (एम्स) दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की आंखों की रोशनी जांचने के साथ उनके मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों के ऑपरेशन भी करेंगे। अस्पताल में 17 से 21 नवंबर तक एम्स के चिकित्सक सेवाएं देंगे।
अस्पताल में मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन और उपचार की सुविधा दी जाती है। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए आने वाले मरीज अपने साथ अपने बिस्तर लेकर आएं यहां मरीजों के रहने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।