हिम न्यूज़, मंडी। मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन सोमवार को आज लगभग 1900 उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह जानकारी आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक अविनाश नाथ ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि आज अग्निवीर (तकनीकी) में लगभग 250 उम्मीदवारों में से 50 प्रतिशत से कम उम्मीदवारों भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने गणित और विज्ञान के साथ 12वीं पास की है और जिन्होंने आईटीआई कोर्स किया है, उन्हें अग्निवीर तकनीकी योजना में सुनहरा मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को भर्ती रैली में लाहौल-स्पीति जिले के साथ मंडी जिला के कोटली और बल्ह तहसीलों के लगभग 2700 उम्मीदवार भाग लेंगे जबकि 05 अक्टूबर को मंडी जिले के लगभग 2600 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।