बाल बालिका आश्रम में बेसहारा बच्चों को लोहड़ी मनाने के लिए दिया त्यौहार भत्ता

हिम न्यूज़,सोलन-प्रदेश सरकार की सुखाश्रय योजना के अंतर्गत ज़िला सोलन के बाल बालिका आश्रम में रह रहे 93 बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मकर संक्रांति के लिए 500-500 रुपये की राशि त्यौहार भत्ते के रुप में भेंट की गई।

यह जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन राजेन्द्र सिंह नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा बच्चों और एकल नारी के लिए ‘मुख्यमंत्री सुखआश्रय सहायता कोष’ राहत कोष का गठन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि गत दिवस बाल बालिका आश्रम-शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथु व खुला आश्रय कथेड़ सोलन में लोहड़ी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को लोहड़ी के त्यौहार के बारे में अवगत भी करवाया गया।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिसमें सभी बाल बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।