हिम न्यूज़ शिमला। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पूरे राज्य में गठित विभागीय टीमों द्वारा विशेेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी विशेष टीमों का गठन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला, बी.बी.एन. बद्दी और कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है।
जुलाई माह में दक्षिण क्षेत्र शिमला में 542.930 बल्क लीटर अवैध शराब, मध्य क्षेत्र मण्डी में 745.350 बल्क लीटर अवैध शराब व 37 लीटर लाहन व उत्तरी क्षेत्र पालमपुर में 221.850 बल्क लीटर शराब व 9 लीटर लाहन बरामद की गई है। इस वित्त वर्ष में राज्य में अवैध शराब से संबंधित 247 मामले दर्ज किए, जिसमें 10523.668 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई है तथा 21630 लीटर लाहन भी बरामद करके नष्ट की गई है । डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा नियमनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शराब के अवैध कारोबार से सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आबकारी आयुक्त ने नागरिकों से आहवान किया है कि वह अवैध शराब के कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 व controlroomhq@gmail.com व जोनल समाहर्ता 0177-2620426 (दक्षिण क्षेत्र), 01894-230186 (उतरी क्षेत्र) व 01905-223499 (मध्य क्षेत्र) पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।