किन्नौर में पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण

हिम न्यूज़ रिकांगपिओ – जिला किन्नौर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन  अधिकारियों तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि
प्रशिक्षण का आयोजन आज यहाँ खेल मैदान रिकांगपिओ में किया गया जिसमें 190 पीठासीन  अधिकारियों तथा 190 सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं और उनसे पोस्टल बैलट सुविधा के लिए फॉर्म भरवा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी 2 और 3 के लिए भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी निचार चंद्र मोहन, सहायक निर्वाचन अधिकारी कल्पा कंचन देवी, तहसीलदार मुरंग विनोद कुमार, डीएफएससी आदित्य बिंद्रा, खंड विकास अधिकारी कल्पा जगदीप, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह तथा सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।