हिम न्यूज़ सोलन- उपायुक्त कार्यालय सोलन में विज्ञापन के अंतर्गत पार्ट टाइम वर्कर (पटवार) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। इस सन्दर्भ में आवेदनकर्ता 27 से 30 सितम्बर, 2022 तक उपायुक्त कार्यालय सोलन में अंशकालीन भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया रखी गई है जिसके लिए सूचना पत्र भेजे जा चुके है।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए 82197-93112, 98166-67025 तथा 98578-66460 पर सम्पर्क कर सकते है।