कोटशेरा कॉलेज शिमला में “रोज़गार मेला” का हुआ आयोजन

हिम न्यूज़ शिमला। राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला-4 में “रोज़गार मेला” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस रोज़गार मेला में समरहिल टेक्नोलॉजी और 31 पैरेलल नामक कंपनियों ने भाग लिया।

इस रोज़गार मेला का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान की प्राचार्य डॉ.अनुपमा गर्ग ने किया।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को 21वीं सदी में कौशल विकास के महत्व के प्रति जागरूक किया। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और सशक्त बनाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका को भी उजागर किया।उन्होंने महाविद्यालय के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों को भी इस रोज़गार मेला का आयोजन करने पर अपनी शुभकामनाएँ दीं|

इस रोज़गार मेले में समर हिल टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर तथा सह -संस्थापक हिमानी गोयल ने विद्यार्थियों को भारत की अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप की भूमिका बताई। उन्होंने समरहिल टेक्नोलॉजी द्वारा बीपीओ क्षेत्र में स्थापित किए गए नए आयाम के विषय में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी।

 

इस रोज़गार मेले में समरहिल टेक्नोलॉजी की ओर से विदुषी अग्रवाल, मनीष नागी, वरुण शर्मा, संजीव कुमार, मेघा नेगी तथा अनूप कुमार ने सभी छात्र- छात्राओं को आज के युग में रोज़गार प्राप्त करने हेतु कौशल तथा गुण विकसित करने की प्रेरणा दी।

वहीं 31 पैरलल कंपनी की ओर से वरुण शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, प्रशिक्षण एवं विकास, ने अपने संबोधन में आज के युग में इंटरनेट सेवाओं और बीपीओ उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावनाओं के विषय में जानकारी दी।

इसके उपरांत छात्रों के साक्षात्कार लिए गए जिसमें 50 छात्रों का विभिन्न नौकरियों के लिए चयन किया गया।एक से डेढ़ लाख रुपए का वेतन सभी चयनित छात्रों को शुरू में दिया जाएगा।

इस रोज़गार मेले में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं भाग लिया। समापन सत्र में कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. जी.के. संघईक ने महाविद्यालय प्रशासन, समरहिल टेक्नोलॉजी, 31 पैरेलल कंपनी और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की अपनी टीम का इस रोज़गार मेले के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। मंच का संचालन डॉ. कविता कुमरा ने किया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के उप- प्राचार्य डॉ.पंकज बसोटिया, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से डॉ. लक्ष्मी सिंह वर्मा, डॉ.अजीत ठाकुर, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. नीतिका गुप्ता, डॉ. विक्रांत सकलानी, डॉ.कविता कुमरा, डॉ.निखिल सारटा, प्रो.मानव चौधरी और डॉ. दिव्या चौहान मौजूद रहे|