हिम न्यूज़, करसोग:जलशक्ति विभाग करसोग के एक्सियन के के शर्मा ने बताया कि करसोग बस स्टैंड के पास जलशक्ति विभाग डिविजन कार्यालय के पास विद्युत चालित हैंडपंप से पानी की अस्थायी आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं।
जल शक्ति विभाग द्वारा
पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए करसोग में लगाए गए हैंडपंपों में विद्युत चलित समरसीबल पम्प लगा कर पानी की आपूर्ति को बहाल किया जा रहा हैं। ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सके। गौर तलब हैं कि 30 जून की रात को आई प्राकृतिक आपदा के कारण करसोग बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जिसके कारण विभाग ने हैंडपंपों को विद्युत चलित बना कर पेयजल आपूर्ति बहाल का निर्णय लिया हैं।