हमीरपुर और सोलन में इन क्षेत्रों में 18 और 20 को बंद रहेगी बिजली

हिम न्यूज़ हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 नवंबर को अणु, हीरानगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हिमुडा कालोनी, नादौन चौक, बाईपास, दुलेड़ा, बजूरी, उसियाणा, गौड़ा, लोहारडा, भोटा चौक, मेडिकल कालेज अस्पताल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

18 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन के अस्पताल रोड पर नया एल.टी. फीडर लगाने के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन नम्बर-1 के सहायक अभियंता विमल अत्री ने दी।

विमल अत्री ने कहा कि 18 नवम्बर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक एपेक्स अस्पताल सोलन से लेकर लाल पैथ लेबोरेटरी और अस्पताल रोड आदि के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।