हमीरपुर 27 मई। विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि 29 मई कोएचटी लाईन की तारों को बदलने के कार्य के चले आयुर्वेदिक अस्पताल, डायग्नोसटिक सैंटर, सीटी स्कैन, डाक्टर कालोनी, आरकेजीएमसी अस्पताल, जाइका, वार्ड नंबर 5 व 10, गौड़ा, भोटा चौक, न्यू रोड़ तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।