21 को बिजली बंद रहेगी

हिम न्यूज़ हमीरपुर । विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले धनेटा-कश्मीर (जसाई)11 केवी फीडर की मरम्मत और आवश्यक रख रखाव के कारण 21 जनवरी को गांव सुकडिय़ाह, जनसूह, बैहरड़, जसाई, दाड़, टेहली, बटुरड़े, भिड़े, मिहाड़े, नुग्रां आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।