Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

12 को बिजली बंद रहेगी-उमेश कुमार

हिम न्यूज़, हमीरपुर 10 जून। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धनेटा उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन की मुरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव हेतू विद्युत उपमंडल धनेटा में आने वाले सभी गावों व जल आपूर्ति परियोजनों की विद्युत आपूर्ति 12 जून को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब हुआ तो यह कार्य अगले दिन होगा।

उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।