हिम न्यूज़, सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 132/33 के.वी. उप केन्द्र के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 04 सितम्बर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक सोलन शहर, अपर बाजार, चौक बाजार, मॉल रोड, न्यायालय परिसर, एम.ई.एस क्षेत्र, कलीन, सन्नी साईड, राजगढ़ मार्ग, वार्ड नम्बर 07, जौणाजी रोड़, मोहन पार्क, शिल्ली रोड़, मधुबन कॉलोनी, शामती, डिग्री कॉलेज, सूर्या विहार, खुंडीधार, ऑफिसर कॉलोनी, कशिश अपार्टमेंट,
तहसील परिसर, कोटलानाला, शामती, टैंक रोड़, धोबीघाट, डमरोग, मत्योल, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, चैस्टर हिल्ज, क्षेत्रीय अस्पताल, उपायुक्त कार्यालय, कथेड़, सोलन बाईपास, पुलिस लाईन, जौणाजी, दामकड़ी, अश्वनी खड्ड, शिल्ली, फलाई, कलोग, उपायुक्त निवास, बजरोल, नदोह, कालाघाट, एन.आर.सी.एम, कुलजा उद्योग, करोल विहार, वन कालोनी, गुग्गाघाट, डंागरी, गरा, धरोट, आंजी, सलूमणा, करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फ्रेन्डज कॉलोनी, चम्बाघाट चौक, चम्बाघाट, कथेड़,
हाउसिंग बोर्ड, बसाल, सूर्या किरण, बावरा, कालाघाट, डांगरी, पट्टी कोलियां, बेर-की-सेर, समर हॉल, सलोगडा, हारट, मनसार, ब्रुरी, मिनी सचिवालय, नया बस स्टैण्ड, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, पुराना पावर हाऊस रोड, आंजी, शमलेच, शाराणु, नगाली, सुमती, चेवा, बड़ोग, बारा, करोल, कोरो-केंथली, लघेच्छघाट, पावर हाऊस रोड़, डाक घर सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग
बोर्ड कॉलोनी फेज़ 1, 2, रबोन, एस.सी.ई.आर.टी., निगम विहार, देऊंघाट, पदगल, केलार, देवठी, तार-फैक्टरी, घटी, लवीघाट, डोमीनोज़, गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।